Wednesday, March 12

कांग्रेस सरकार द्वारा 125 गज के मकानों पर लगाए पानी सीवरेज के बिलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : हरकेश मित्तल

लुधियाना (अरुण जैन ) भारतीय जनता पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा निर्देश व जिलाध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल क व भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में नगर निगम जोन ए के बाहर पानी सीवरेज के बड़े रेटों व पानी सीवरेज की रिकवरी प्राइवेट कंपनियों के निजी हाथों में देने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर हरकेश मित्तल ने कहा कि जिस वक़्त पंजाब में हमारी सरकार थी उस वक़्त 125 गज तक के मकानों को पानी सीवरेज का बिल माफ़ था और आज कांग्रेस के नए फरमान में 125 गज से नीचे के मकानों को पानी सीवेरज का बिल आएगा ! जिस का सीधा आम आदमी के कंधो पर पड़ेगा। वही पानी सीवरेज की रिकवरी भी निजी हाथो में देने से शहर में गुंडागर्दी व दहशत को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस तानाशाही फ़रमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।और किसी भी कीमत पर इसको लागू नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा की सरकार आनी है

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com