Thursday, March 13

श्री फूलचंद महाराज की पुण्यतिथि जरूरतमंदो का बांटा लंगर

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)-पंजाब प्रवर्त्तक उपाध्याय श्रमण श्री फूलचंद महाराज की पुण्यतिथि पर न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, भोले बाबा श्री रत्न मुनि जैन युवा संघ तथा माता वैष्णो देवी चैरीटेबल अस्पताल की ओर से दरेसी रोड पर लंगर लगाया गया। लंगर का शुभारंभ सभी सदस्यों ने नवकार महामंत्र का जाप कर किया, तत्पश्चात सदस्यों ने श्रमण श्री फूलचंद महाराज को नमन किया। क्लब के प्रधान राजेश जैन बॉबी ने कहा कि क्लब के सदस्य 1989 से मानवता की सेवा को समर्पित हैं। क्लब की ओर से विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्य किए जाते हैं। बॉबी जैन द्वारा गुरुदेव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि श्रमण श्री फूलचंद महाराज महापुरुष थे। हमें उनके जीवन से सादगी, सरलता तथा सहिष्णुता आदि गुणों को ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर लंगर आदि का आयोजन करना पुण्य का कार्य है। इस मौके पर संदीप बेदी, राकेश टंडन, लवली भंडारी, सचिन जैन, अमित गुप्ता, अंकित जैन, राजीव जैन, हरविंदर सिंह, हरविंदर हैप्पी, राकेश खन्ना आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com