- डिम्पल राणा ने मुख्य रूप से की शिरकत
लुधियाना (आयुष, राजीव) जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसायटी की ओर से 150 भोजन की थाली त्रिवेणी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जालंधर बाई पास चौंक डॉक्टर सुशील सूद की अध्यक्षता में बांटी गई जिसमे विशेष तौर पर डिंपल राणा बिंदिया मदान के के सूरी रमनजीत लाली मलकीत जनागल पंडित नरेश शर्मा राजू मान पहुंचे धार्मिक गायक कुमार संजीव ने कहा समय समय पर हमारी सोसायटी एसे सेवा के कार्य करती रहती है महिला मंडल टीम के साथ रीना जनागल अनू जैन किरण रचना ने सेवा के कार्य में हिस्सा लिया समाज सेवक डिंपल राणा ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया