- विनोद भारती को जिला अध्यक्ष और चमनलाल पप्पी को मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
लुधियाना (संजय मिका) भारतीय व्यापार मंडल पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल जेतो ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम आहूजा की सहमती से जिला लुधियाना इकाई का गठन करते हुए धर्मवीर गोयल को जिला संरक्षक और विनोद भारती को जिलाध्यक्ष, अशोक सूद को जिला महासचिव, जोगिंदर पाल को जिला सचिव,सतीश कुमार को वित्त सचिव, शिव कुमार को जिला संगठन सचिव, और चमनलाल पप्पी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया प्रदेशाध्यक्ष ने ये जानकारी देते हुए कहा भारतीय व्यापार मंडल के लिए व्यापरियों के हित ही सर्वोपरि है हम किसी भी संस्था द्वारा व्यापारी हित में उठाए गए कदमों से सहयोग करने से कदापि पीछे नहीं हटेंगे