Wednesday, March 12

ओवर चार्जिंग पर नकेल कसने को लगाए हेल्पलाइन नंबर के स्टीकर, अनाधिकृति एंबुलैंसों पर भी लगेगी रोक

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-कोरोना काल के चलते जहां देशभर में कई एंबुलेंस चालकों ने ओवर चार्जिंग की और इंसानियत को शर्मसार किया।वही पुलिस को भी इस बात की काफी शिकायतें मिल रही थी।अब इसी के चलते लुधियाना के सिविल हॉस्पिटल व अन्य नामी हॉस्पिटल के आगे एंबुलेंस स्टैंड पर खड़ी एंबुलेंस पर लुधियान पुलिस ने नो ओवर चार्ज लिखकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि ज्यादा पैसे वसूलने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।इस मौके लुधियाना ट्रैफिक एसीपी गुरदेव सिंह ने कहा कि काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि एंबुलेंस चालक मरीजो से ओवर चार्ज कर रहे हैं।इस बात को लेकर पुलिस ने गंभीरता से यह कदम उठाया है ताकि आम लोगों को जागृत करने के लिए यह एक तरीका है।हर एंबुलेंस पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्टीकर लगा दिए गए हैं और वह इस पर कॉल करके कोई भी एंबुलेंस चालक ओवर चार्ज करता है तो कंप्लेंट कर सकते है।उधर एंबुलेंस चालक ने कहा कि शहर में अनाधिकृत एंबुलेंस चल रही है जो ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं।उन्होंने ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए स्टीकर से खुशी जाहिर की ओर कहा कि अब दिए हुए किलोमीटर रेट पर ही एंबुलेंस चलेगी और अगर कोई ओवर चार्ज करेगा,वह पकड़ा जाएगा। एंबुलेंस चालक ने ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com