Thursday, March 13

कलोनाईजर मुकेश वर्मा ने सक्रांति पर वार्ड नं 57 में किया भंडारे का आयोजन

  • रिटायर्ड एडीसीपी सतीश मल्होत्रा और जिला यूथ कांग्रेस प्रधान योगेश हांडा ने की शिरकत

लुधियाना (संजय मिका)कलोनाईजर मुकेश वर्मा ने सक्रांति के शुभ अवसर पर वार्ड नं 57 न्यु शिवाजी नगर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से रिटायर्ड एडीसीपी सतीश मल्होत्रा और जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान योगेश हांडा ने शिरकत की श्री हांडा ने कहा एसे धार्मिक आयोजन अपने भाइचारे को बढावा देते हैं और गरीब और जरुरतमंद लोगों के मुंह में निवाला डालना 100 यज्ञो के बराबर है इस अवसर पर कुलविद्र विक्र,गोगी प्रधान, रिंकू मल्होत्रा, जसवीर चड्डा, रमेश गाबा, सुभाष गाबा,पार्षद इन्द्र अग्रवाल, कपिल कत्याल, अवी मल्होत्रा, लकी हांडा, राजेश लकी, चमनलाल पपी , हैप्पी लाली, प्रिंस पृथी,जगदीश दिशा, जस्सा जी,गोल्डी मगो, आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com