Thursday, March 13

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर ब्लड सेवा टीम और लुधियाना यूथ फेडरेशन ने ब्लड सेवा के महान योद्धाओ को किया सम्मानित

लुधियाना (संजय मिका)वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य में ब्लड सेवा टीम और लुधियाना यूथ फाउंडेशन की टीम ने ब्लड सेवा के उन महान योद्धाओं को जिन्होंने अपनी जिंदगी में 100 बार या उससे अधिक बार ब्लड डोनेट किया उन योद्धाओं को ब्लड सेवा टीम और लुधियाना यूथ फाउंडेशन की टीम ने उनका सम्मान किया गया जिनमें की कुलवंत सिंह धुना ने 135 बार तरसेम लाल मैं 130 बार आतिश राय ने 125 बार मैंडी जस्सल 100 बार कमलप्रीत सिंह बंटी 102 सुखविंदर सिंह 108 अजय जैन ने 101 ब्लड डोनेट किया इस अवसर पर लव्ली डावर नरेश कुमार संदीप कुमार हरनेक सिंह राजेश सिंगला डीप सिद्दू लुधियाना यूथ फाउंडेशन की ओर से राजू वोहरा मोनू कपूर एनी राजपूत सनी बेदी नमन बंसल दीपक बजाज दुष्यंत कोड़ा विकास बजाज कुंवरपाल सिंह अवतार सिंह कोचर भी उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com