Wednesday, March 12

लुधियाना की जगत पुरी चौकी में वार्ड नं 79 की महिला कांग्रेस ब्लॉक 1 प्रेसिडेंट मनीषा कपूर ने अपनी टीम के साथ किया पौधरोपण

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना में महिला कांग्रेस ने पर्यावरण संभाल मुहिम के तहत स्थानीय हैबोवल स्तिथ जगत पुरी चौकी में ब्लॉक 1 प्रेसिडेंट वार्ड नं 79 महिला कांग्रेस मनीषा कपूर की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया।विशेष रूप से लुधियाना महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया,जगतपुरी चौकी इंचार्ज इक़बाल सिंह ने चौकी में पौधे लगाए।लीना टपारिया ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी है।इसलिए हम सब को पौधे लगाने के लिए आगे आना चाहिए।इसी तरह मनीषा कपूर ने सभी को गो ग्रीन का मैसेज देते हुए कहा कि हम सबको पौधे लगाने चाहिए और मेरा मकसद है कि में अपनी टीम के साथ अपने पूरे वार्ड में गली मोहल्लो में पौधे लगाए और हरा भरा करें। आज हमने जगत पुरी चौकी में गमलों के बीच पौधे लगाए है ताकि पौधो की संभाल हो सके।चौकी इंचार्ज इक़बाल सिंह ने महिला कांग्रेस द्वारा इस मुहिम की प्रशंसा की।इस अवसर पर अल्का  मलोहत्रा,रम्मी मूग,सुरिंदर कौर,नीलम बम्बी,मोना शर्मा, सोनिका शर्मा, पूजा सहगल, सुनीता सूद, ज्योति मेहता, स्वीटी बांसल, गुरविंदर सिंह,गौरव अरोड़ा, भानु प्रताप सिंह,रीत अरोड़ा,श्रुति गुप्ता आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com