Wednesday, March 12

दा रेड फाउंडेशन द्वारा वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे पर विशेष खूनदान कैम्प का आयोजन

  • दा रेड फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय : राकेश कपूर

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना में  दा रेड फाउंडेशन एनजीओ वेलफेयर सोसाइटी  ने सोसाइटल सोशल आर्गेनाइजेशन के सहयोग से वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे और गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर विशेष खूनदान कैंप का आयोजन किया। यह खूनदान कैंप रेड क्रॉस ब्लड बैंक, मॉल रोड में लगाया गया। इस कैम्प में 41 यूनिट रक्तदान किया गया।कैंप का उद्घाटन सिविल डिविजनल मजिस्ट्रेट, बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने किया।कैंप में विशेष रूप से पंजाब भाजपा इंडस्ट्री सेल के प्रधान राकेश कपूर,गुरद्वारा दुखनिवारण साहिब से प्रमुख प्रितपाल सिंह पाली,मिशन स्माइल एनजीओ से सोनिया छाबड़ा,मंजू सेठी और इनकी टीम भी पहुंची।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया की यह उनकी संस्था द्वारा 13वां खूनदान कैंप लगाया गया। निपुण ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया और उनका रक्तदान के प्रति जोश की सराहना की और युवाओं को अपील करते हुए कहा के रक्तदान एक बहुत बड़ा दान है क्योंकि दुनिया में कोई मशीन नही है जो रक्त बनाती हो। क्योंकि जब किसी मरीज को जिंदगी मुसीबत में फंसी होती है तो दूसरे व्यक्ति द्वारा डोनेट किया गया खून ही उसको मुसीबत से निकलकर सुरक्षित करता है, इसलिए हर किसी को रक्तदान जरूर करना चाहिए।राकेश कपूर ने द रेड फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्होंने खास कर आज कल के युवाओं को ब्लड देने के लिए प्रेरित किया। आज के टाइम ब्लड की बहुत जरूरत पड़ रही है।आज कल तो हर किसी को ब्लड देने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि ब्लड ही जीवन है हमारे ब्लड देने से किसी मरीज़ की जान बच सकती है।निपुण ने बताया की रक्तदान करने से पहले पूरी जगह को अच्छे से सैनिटाइज किया गया। कीएसएसओ के प्रधान प्रथम जैन ने लोगो को अपील करी के कोरोना वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान जरूर करें। अन्त में रेड फाउंडेशन संस्था के महासचिव गुरविंदर सिंह ने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। रक्तदान कैंम्प को सफल  बनाने में निपुण शर्मा, लवप्रीत सिंह, जसवीर सिंह,गुरविंदर सिंह रखड़ा, रविन्द्र सिंह, नवनीत सिंह, तव्मान छाबड़ा,अंगद शर्मा, विशाल राये, हरप्रीत सिंह,  मंदीप सिंह, बलविंदर कुमार, नवजोत सिंह और एसएसओ की तरफ से प्रथम जैन, चाहत, प्रथम पृथी और अन्य ने अपना विशेष सहयोग दिया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com