
लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना के ऋषि नगर स्तिथ नटखट स्टेप्स क्लब की ओर से बच्चों को वेकेशसं को एन्जॉयमेंट बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग किया जा रहा है।इसी तरह हैप्पीनेस कैम्प में लेटस गो गोवा थीम में वेष्ट नारियल को पेंट कर और पौधे लगाकर बच्चों ने अपनी माताओं के साथ गो ग्रीन का संदेश दिया। नटखट स्टेप्स क्लब की डायरेक्टर भारती सचदेवा ने इस हैप्पी नैस कैम्प में बच्चों को गोवा हिस्ट्री के बारे में बताया और इस कैम्प में बच्चों ने डांस कर खूब मस्ती की।