Sunday, May 11

50,000 करोड रुपए की पंजाब की कोरोना में डूबी इंडस्ट्री को बचाने के लिए जल्द राहत पैकेज की घोषणा करें और साथ ही रविवार का लॉकडॉउन ना खोला गया तो 3 दिन बाद पंजाब भर में कैप्टन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा : सुनील मेहरा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन माता रानी चौक स्तिथ व्यापार मंडल के कार्यालय में संपन्न हुई ! प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के जनरल सेक्टरी सुनील मेहरा , जिला प्रधान अरविंदर मक्कड़ , जिला चेयरमैन पवन लहर और जिला जनरल सेक्टरी सुरेंद्र अग्रवाल ने सरकार को चेतावनी दी है कि पंजाब में कोरोना महामारी के कारण मंदी की मार में डूबे हुए व्यापार को उभारने के लिए सरकार कोई भी राहत पैकेज नहीं दे रही ! पंजाब की  इंडस्ट्री और ट्रेड का पलायन शुरू हो चुका है ! 50,000 व्यापार और उद्योग पंजाब की इंडस्ट्री और ट्रेड के पंजाब को सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण , सरकार के साथ सहयोग ना करके , सरकार से कोई राहत पैकेज ना करके , सरकार की अफसरशाही के डिटेक्ट तरह का रोल करके और पंजाब की इंडस्ट्री और पंजाब का ट्रेड 50,000 छोटे-बड़े उद्योग पंजाब से पलायन कर चुके हैं ! इस पलायन में अब और भी ज्यादा तेजी आ चुकी है ! कोरोना महामारीे से पहले ही पंजाब से 30000 उद्योग पंजाब से जा चुका है और अभी 20000 उद्योग अब जाकर कुल मिलाकर 50,000 उद्योग पंजाब से बाहर जा चुका है और अब पंजाब में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू शाम 7:00 बजे के बाद लगाया हुआ है ! सोमवार से लेकर शनिवार तक दुकानें खोलने के लिए समय दिया गया है ! जबकि लुधियाना की मंडी  होलसेल की मार्केट है ! यहां पर पूरे पंजाब की नहीं बल्कि पूरे हिन्दुसतान से व्यापारी रविवार को आता है क्योंकि होलसेल की मार्केट रविवार को ही चलती है और इसका रविवार को ना चलने के कारण व्यापारियों का व्यापार और उद्योग बंद हो चुका है ! और यहां हर रोज के नुकसान के कारण व्यापारियों ने छटनी भी शुरू कर दी है ! इससे और भी बेरोजगारी फैल चुकी है ! लुधियाना में कोरोना रिकवरी का रेट 95.83 प्रतिशत आने के बाद हालात सुधरने के बावजूद भी सरकार व्यापारियों पर कहर बरसा रही है ! व्यापार उद्योग ठप हो गया है और साथ ही बाहर से आने वाला व्यापारी बंद हो गया है अगर रविवार को लॉकडाउन नहीं खुलता तो भीषण गर्मी के कारण शाम 6:00 बजे से बढ़ाकर 8:00 बजे नहीं किया जाता तो पंजाब का व्यापारी बिल्कुल ही खत्म और मृत हो जाएगा ! जिसकी सारी जिम्मेवारी कैप्टन सरकार की होगी ! दिल्ली में सोमवार से दुकाने खोलने के हुक्म जारी हो गए है और शाम 8:00 बजे तक दुकानें खोल सकते हैं ! भारी गर्मी में दुकाने 6:00 बजे तक ग्राहक ना आने से बिल्कुल सुनसान पड़ी है ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन में घोषणा ना की गई ! जबकि दिल्ली देश की राजधानी में  घोषणा हो चुकी है अगर रविवार  यहां होलसेल व्यापारी आता है  लॉकडाउन खत्म ना किया गया तो 3 दिन बाद कैप्टन सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा ! पंजाब में भी दुकानों को शाम 8:00 बजे तक खोलने की छूट दी जाए ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने पंजाब सरकार को पहले भी कहा था कि पंजाब सरकार रविवार को लगाया गया लाँकडाउन खोल दे क्योंकि रविवार को ही होलसेल की मार्केट जैसे कि अकालगढ़ मार्केट , गांधी नगर मार्केट , घुमार मंडी , वेट गंज होजरी मार्केट , टेक्सटाइल मार्केट और सभी मार्केट साथ चलती है ! 100 के लगभग होलसेल मार्केट जिसमें पंजाब से ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान से व्यापारी आता है ! इस कोरोना महामारी के कारण  आज सभी मार्केट सुनसान हो चुकी है और पंजाब का व्यापार तबाह और बर्बाद हो गया है ! सरकार को यह सुन लेना चाहिए कि पंजाब में 55 प्रतिशत वोट वह ट्रेड और इंडस्ट्री की है ! केबल इंडस्ट्री के लोग ही सरकार को बनाते हैं नहीं तो वह सरकार गिराते हैं पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल जिसके साथ व्यापारी साथ मिलकर खड़े हैं तभी सरकार उसके ही आती है 2022 के चुनाव में कैप्टन सरकार के सौतेले व्यवहार को देखते हुए व्यापारी कैप्टन सरकार को सबक भी सिखाएंगे ! उन्होंने कैप्टन सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द ही रविवार का लॉकडॉउन खोला जाए क्योंकि गर्मी के मौसम में शाम 6:00 बजे तक दुकानों पर ग्राहक नहीं आता दुकानों का समय शाम 8:00 बजे किया जाए ! कोरोना की काफी  हद तक लुधियाना , पंजाब और  पूरे हिंदुस्तान में हालात ठीक हो चुके है जो मोदी सरकार ने घर घर जाकर मुफ्त टीकाकरण लगाने का फैसला किया है उसको जल्द लागू किया जाए ! इसके साथ ही जो राशन 80 करोड लोगों को देना है ऑनलाइन और पारदर्शी होना चाहिए जिसके कारण यह ना हो कि राशन कुछ ही लोग ले जान और जिन लोगों को राशन की जरूरत है उनको ना मिल सके ! इसके लिए सरकार को एक टीम बनानी चाहिए क्योंकि इसको बांटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर वितरित करें ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की तरफ से एक बार फिर कैप्टन सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर रविवार का लॉकडॉउन ना खोला गया और दुकान खोलने का समय भी ना बदला गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा देंगे ! सरकार के 3 दिनों के फैसले के बाद ही इस आंदोलन की शुरुआत की जायेगी ! इस आंदोलन का बिगुल लुधियाना से ही शुरू होकर पूरे पंजाब में बजेगा ! इस करके  पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल कैप्टन सरकार से मांग करती है कि रविवार को लॉकडाउन खोला जाए और साथ ही व्यापारियों को राहत का पैकेज दिया जाए ! जैसे कि किसानों को भी राहत पैकेज दिए हैं उसी तरह व्यापारियों को भी राहत पैकेज दिया जाए ! इसके साथ ही व्यापारियों को लॉकडाउन में लगे बिजली के बिल माफ किये जाए भारी भरकम बिजली के बिलों के कारण इंडस्ट्री और ट्रेड के फर्निशिंग गुड्स महंगे हो गए हैं ! जिनका पूरे हिंदुस्तान में बिकना बहुत ही मुश्किल हो गया है ! इससे मार्केट भी सुनसान हो चुकी है सरकार तुरंत इस तरफ ध्यान दें और व्यापारियों के साथ मीटिंग बुलाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने शासनकाल में व्यापारियों के साथ मिलने से भी मना करते रहे हैं इसका जवाब 2022 के चुनावों में कैप्टन सरकार को दिया जाएगा ! अगर जल्द ही कैप्टन सरकार वह व्यापारियों के साथ मीटिंग नहीं बुलाते तो यह आंदोलन का बिगुल आज से ही शुरू होकर चुनावों तक साथ चलेगा ! चुनावों में कैप्टन सरकार के कच्चे चिट्ठे खोले जाएंगे व्यापारियों के प्रति सरकार का जो सौतेला व्यवहार है उसका भी बिगुल बजाया जाएगा और आने वाले चुनावों में कैप्टन सरकार को सबक भी सिखाया जाएगा ! 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com