लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-
स्वर्णकार संघ की ओर से बैठक का आयोजन प्रधान प्रिंस बब्बर की अगुवाई में स्वर्णकार भवन में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान प्रिंस बब्बर, चेयरमैन शिव भंडारी व महासचिव अनिल ठाकुर ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरों की ओर से हॉलमार्किग के बाद अब नई व्यवस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यू.आई.डी.) लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसका सर्राफा स्वर्णकार के कारोबारी विरोध कर रहे है।उनका कहना है, कि अगर (यू.आई.डी.) लागू होता है। तो इससे सोने का कारोबार करने वाला छोटा व्यापारी खत्म हो जाएगा। क्योंकि हर व्यापारी पहले ही सोने की प्योरटी, हॉलमार्किग, जी.एस.टी.आदि का रिकार्ड ही बड़ी मुश्किल से रख पा रहा है।अगर अब (यू.आई.डी.) लागू होता है। तो इससे छोटा व्यापारी तो पूरी तरह से खत्म ही हो जाएगा। अगर व्यापारी ‘डाटा मंटेन’ करता रहेगा, तो वह अपना काम नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते देशभर के स्वर्णकार और सर्राफा कारोबारी पिछले डेढ़ साल से गंभीर आर्थिक संकटों का सामना कर रहे है। वहीं अब केन्द्र सरकार भारतीय मानक ब्यूरों के जरिए नए कानूनों को लागू कर सोने से संबंधित कारोबारियों को प्रताड़ित करने में जुटी है।इस दौरान स्वर्णकार संघ,लुधियाना के जिला प्रधान मनोज भंडारी, पवन भंडारी, अजय शाह ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरों की ओर से जो नीतियां लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। उससे भविष्य में इंस्पैक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा। हमारी सरकार से मांग है, कि (यू.आई.डी.) लागू करने की प्रक्रिया को वापिस लिया जाए। बैठक में संजू वर्मा, साहिब सिंह, अशोक बग्गा, विनोद मित्तू, रूपिन्द्र सिंह, करन भंडारी, रमन वर्मा, मिक्की ठाकुर आदि मौजूद रहे।