- संजय तलवाड ने विद्यार्थी को उपहार में ऐक्टिवा देकर किया सम्मानित
लुधियाना (संजय मिका) हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से स्वर्गवासी पत्नी मीनू तलवाड का विद्यार्थियों के प्रति उत्साह और पड़ाई का स्तर ऊँचा उठाने के लिए वाहरवी के विद्यार्थियों का पड़ाई में मुकाबला कराके जो बच्चे ने अच्छे अंक प्राप्त किए उसे उपहार में ऐक्टिवा स्कूटर भेट किया स्वर्गवासी पत्नी मीनू तलवाड के इन विचारों को पूरा करने की कोशिश के मकसद के साथ आज विधायक संजय तलवाड की तरफ से वी सी एम सीनियर सेकंडरी स्कूल
फोकल पॉइन्ट मे पड़ाई में सबसे ज्यादा अंक लेने विद्यार्थी रोहन पुत्र गीता राम को ऐक्टिवा स्कूटर उपहार में देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पार्षद पति गोरव भट्टी, राजीव, रंजीत, मीना, रजनी महाजन,बाउ राम धर्मवीर गोयल, आशु महन सहित कई अध्यापक उपस्थित थे