- दिन पर दिन बढ़ रही पेट्रोलियम कीमतों ने घरों का बजट हिला कर रख दिया : सुरिंदर डावर
लुधियाना (संजय मिकां )पेट्रोल और डीजल की कीमतों में केन्द्र में भाजपा सरकार दिन पर दिन बढ़ोतरी कर रही हैं सरकार की कुनीतिया के विरोध में आज हल्का सेंट्रल के विधायक सुरिंदर डावर के नेतृत्व में शृंगार सिनेमा रोड पेट्रोल पंप के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें श्री अश्विनी शर्मा प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी, शाम सुन्दर मल्होत्रा सीनियर डिप्टी मेयर,हल्का सेंट्रल के सभी पार्षद, ब्लॉक प्रधान, वार्ड प्रधान और समूह कांग्रेस वर्कर शामिल हुए विधायक डावर ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने से घरों का बजट हिला कर रख दिया इस अवसर पर
विपन अरोड़ा, गुरुमुख सिंह मीठू, इकबाल सिंह सोनू, काला जैन नवकार, अनिल मल्होत्रा राजाघायल, गुरप्रीत खुराना, विकी डावर, जसबीर चड्डा, कुलदीप कुकु, रमन रमेश, डॉ पवन मेहता, सोरव पलटा, जसप्रीत जस्सा, अमित टंडन, रिंकू दत्त, रिंकू मल्होत्रा आदि उपस्थित थे