- मंहगाई की चक्की में पिस रही जनता, मूकदर्शक बन तमाशा देख रहा हैं देश का चौंकीदार : टपारिया
लुधियाना (विशाल, रिशव )- महिला कांग्रेस ने बेलगाम हुए पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों के विरोध में स्थानीय ढंडारी कलां में रोष प्रर्दशन किया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया के नेतृत्व में पैट्रोल पंप के समीप एकित्रत हुई कांग्रेस नेत्रियों ने एक माह में 14 से ज्यादा बार बढ़े पैट्रोलियम पदार्थो के दामों के लिए मोदी सरकार को जिम्मेंदार ठहराया। टपारिया ने पैट्रोल डीजल के बेलगाम हुए दामों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा नेतृत्व 50 पैसे से एक रुपये तक पैट्रोल के दाम बढऩे पर सडक़ों पर उतर हो हल्ला मचाते थे। मगर जब अपनी सरकार आई तो रोजाना पैट्रोल-डीजल के दाम बढऩे पर भी भाजपाइयों ने खामोशी धारण कर ली। पैट्रोल-डीजल के दाम बढऩे के साथ साथ रसोई गैस के मूल्य में बढ़ौतरी का असर सीधा घर की रसोई के बजट पर पड़ता है। वहीं किराया बढऩे से हर वस्तु मंहगी हो जाती है। उन्होने कहा देश की जनता मंहगाई की चक्की में पिस रही है। देश की सता पर काबिज खुद को चौंकीदार कहने वाले शासक नरेन्द्र मोदी मूकदर्शक बन कर पैट्रोलियम कंपनियो की तरफ से मचाई लूट का तमाशा देख रहे हैं। इस अवसर पर अल्का मल्हौत्रा, रम्मी मूम, सुरिन्द्र कौर, रीत अरोड़ा, निक्की रियात, मनीषा कपूर, राजविन्द्र कौर व अन्य भी उपस्थित रहे।