Wednesday, March 12

एक ढाल के रूप में हमारी रक्षा करेगी कोविड वैक्सीन,इसे जरूर लगवाएं :प्रिंस अरोड़ा

लुधियाना (रिशव )  – कोरोना केस कम होने पर लोगों द्वारा कोविड वैक्सीन लगवाने में भी कमी आई है जोकि चिंताजनक है।सभी लोगों को इस बिमारी को गंभीरता से लेना चाहिए और एक्टिव केस कम होने से इस बीमारी माहामारी को खत्म होना नहीं समझना चाहिए। उक्त शब्द वार्ड नंबर 80 के युवा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रिंस अरोड़ा ने अपने ब्यान में कहे।प्रिंस अरोड़ा ने कहा कि ऐसी ही गलती हमने कोविड की पहली लहर के बाद की जिसका खामियाजा सभी को कोविड की दूसरी लहर में भुगतना पड़ा जोकि बेहद दर्दनाक है और दूसरी लहर में मौतों का आंकड़ा पहली बार से ज्यादा रहा और एक्टिव केस भी ज्यादा रहे जिसका कारण सिर्फ लोगों की लापरवाही रहा।उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार पूरी तनदेही के साथ अपना दायित्त्व निभा रही है और एक्सपर्ट की सलाह अनुसार पंजाब की जनता को जागरूक कर रही है।प्रिंस ने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के दिशानिर्देशनुसारलोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक कर रहे तांकि सभी लोग इस बीमारी माहामारी से सुरक्षित हो सके क्योंकि कोविड वैक्सीन हमारे लिए एक ढाल का कार्य कर रही है जिसको समझते हुए सभी लोगों को खुद व खुद वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट ने कोरोना कीदूसरी लहर के बारे लोगो को सचेतकिया था लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नही लिया जिसका परिणाम आज हमारे सामने है और अब एक्सपर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकतीबारे देश की जनता को सचेत किया हैओर इसका प्रभाव बच्चों पर ज्यादा होने का अंदेशा भी जताया उन्होंने कहा कि इसका हमारे सामने एकमात्र विकल्पवैक्सिनेशन ही है जिसे समयानुसारसभी जरूर लगवाएं तांकि अपने आप को सुरक्षित करने के साथ पूरे देश को सुरक्षित किया जा सके ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com