Wednesday, March 12

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर दुष्कर्म के आरोपों पर बोले कांग्रेसी नेता कमलजीत सिंह कड़वल

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-सीनियर कांग्रेसी नेता कंवलजीत सिंह कड़वल ने लोक इंसाफ पार्टी प्रमुख सिमरजीत बैंस को घेरते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी घटिया सियासत का सहारा नहीं लिया है, नहीं तो उनके पास बैंस के खिलाफ कई सारे सबूत हैं। कड़वल ने कहा कि वह महिला उनके पास मदद के लिए आई थी। उन्होंने उसे बैंस के खिलाफ नहीं भेजा, बल्कि यह इनके अपने गुनाहों का परिणाम है कि यह स्थिति है। कड़वल ने कहा कि उनके पास बैंस के गुनाहों के कई सबूत हैं जिनका वह जब चाहें खुलासा कर सकते हैं, लेकिन वह ऐसी सियासत में विश्ववास नहीं करते। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले सबंधी ओर भी महिलाएं साहमने आ रही है लेकिन जो मेरे खिलाफ बयानबाजी की जा रही है इसमें मेरा कोई लेन-देन नहीं है उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ बयानबाजी की जा रही है तो आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे करूंगा वहीं उन्होंने दिल्ली में पीड़ित महिला का भी जिक्र किया.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com