Wednesday, March 12

फिक्की एफएलओ ने फेमिना मिस इंडिया रनरअप 2020 मान्या सिंह के साथ ऑनलाइन वेबिनार करवाया

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- में फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने चेयरपर्सन राधिका गुप्ता के नेतृत्व में वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया रनरअप 2020 मान्या सिंह के साथ ऑनलाइन वेबिनार के जरिए इंटरेक्शन की गई। चेयरपर्सन राधिका गुप्ता ने सेशन की शुरुआत की और मान्या सिंह का स्वागत किया।मानसी गोयल ने मान्या सिंह का सभी के साथ परिचय कराया।इस वेबिनार में मान्या सिंह की दृढ़ता और कठिनाइयों का सामना करने के लिए एकाग्रचित्त होने की कहानी ने सभी के दिल को छू लिया। मुंबई में जन्मी और यूपी के छोटे से शहर हाटा में पली-बढ़ी मान्या एक ऑटो रिक्शा चालक की बेटी हैं। मान्या ने अपने बचपन के संघर्षों, माता-पिता के सपनों में विश्वास और जिस तरह से उनके लुक्स के कारण उनकी आलोचना की गई थी, के बारे में बात की।इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पीछे फ्लो की बहुत सारी यंग प्रतिभाशाली महिलाएं है।उनका नेतृत्व फ्लो की वाईस चेयरपर्सन अंकिता गुप्ता कर रही है और उनके साथ टीम में  ऐशनी सेठी,आइना गर्ग,मानसी गोयल,श्वेता गुप्ता शामिल है।वेबिनार में आइना गर्ग ने सभी के सवालों को सहजता से लिया और ऐशनी सेठी ने सभी का धन्यवाद किया और मान्या सिंह को ग्रीन सर्टिफिकेट भी दिया।इस वेबिनार में 150 से ऊपर फ्लो मेंबर्स ने इस में हिस्सा लिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com