Saturday, May 10

सतलुज क्लब की पूर्व महासचिव रूचि बावा व् प्रसिद्ध समाज सेवक अशोक धीर बने दीवान टोडरमल सेवा रसोई के संयोजक

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- कहते है अगर मन में  मानव सेवा प्रति अपने धर्म प्रति सच्ची सेवा करने की चाह लेकर चला जाये तो उसके पीछे मानवता की भलाई करने वाले लोगों का कारवां बन जाता है और ऐसा ही आज श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में शांति देवी धर्मशाला गांधी नगर स्थित दीवान टोडरमल सेवा रसोई यहां मात्र 10 रुपये में संगठन द्वारा लोगों को भोजन थाली उपलब्ध कराई जा रही है में एक से एक समाज सेवक जुड़ कर दीवान टोडरमल सेवा रसोई का हिस्सा बन रहे है जिसके चलते प्रसिद्ध समाज सेवक अशोक धीर व् सतलुज क्लब की पूर्व महासचिव रूचि बावा दीवान टोडरमल सेवा रसोई के संयोजक बने इस अवसर पर रखे कार्यक्रम में संगठन की लीगल सलाहकार कविता भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। हमेशा की तरह संगठन प्रवक्ता द्वारा पहुंचे मुख्य मेहमानों को दीवान टोडरमल जी की अपने धर्म प्रति किये अनूठे बलिदान और अपना धर्म निभाते हुए गुरु प्रति की गई सच्ची सेवा के इतिहासिक इतिहास बारे परिचित कराया। इस अवसर पर प्रवीण डंग ने कहा कि हिन्दू सिख एकता के प्रतीक दीवान टोडरमल जी की जीवनी से हमे यही शिक्षा मिलती है कि मानवता की भलाई के लिए अपने धर्म का निर्वाह करते हुए सदैव कुर्बानी के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर समाज सेवक अशोक धीर और रूचि बावा ने कहा कि मानवता की भलाई यह शब्द कहना आसान है लेकिन इस मार्ग पर अटल रहना बहुत कठिन है परन्तु संगठन द्वारा एक ऐसे महान शख्सियत दीवान टोडरमल के इतिहास से जोड़ कर हमें सेवा के लिए प्रेरित किया है जिसका शब्दों में व्याख्यान नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि वह इस संगठन का हिस्सा बन कर संगठन के महान कार्य को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर भूपिंदर बंगा,अश्वनी कतियाल,योगेश धीमान,अभी छाबड़ा,जगदीश मानक,अशोक कुमार अशोका,रायसाब,कमल कुमार आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com