Wednesday, March 12

लुधियाना के नटखट स्टेप्स क्लब द्वारा चल रहे तीन दिवसीय फ्री हास्य थैरपी कैम्प में जुड़े बच्चों ने खूब मसती की

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल) -के नटखट स्टेप्स क्लब द्वारा चल रहे तीन दिवसीय फ्री हास्य थैरपी कैम्प में खूब जोश नज़र आया।जिसमें अलग अलग राज्यों से जुड़े बच्चों ने खूब मसती की। कैम्प में मुख्य आकर्षण जपनीत मक्कड़ और कुवरजोत मक्कड़ की जोड़ी रही। जिन्होंने पंजाबी चुटकलों, टंग ट्विस्टर और अपने पंजाबी भंगडे से सभी का दिल जीत लिया।क्लब डायरेक्टर भारती सचदेवा ने कहा कि वह इस तरह के कैम्प अवश्य लगाती रहेगी, ताकि बच्चों में जोश और मस्ती बरकरार रहे।’ पंजाबिया दी बैटरी चार्ज रंहदी’ गाने पर बच्चों ने खूब डांस किया। इस मौके पर कमल संधू, रेनू शर्मा व सिमरन विशेष रूप से मौजूद रही।कैम्प में बच्चे पंजाबी वेशभूषा में नजर आए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com