- बेरोजगारी बढ़ती रही तो भविष्य में युवा पीढ़ी को मांगनी पड़ेगी भीख : हांडा/तिवारी
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)यूथ कांग्रेस ने पिछले दो माह के लाकडाउन के दौरान प्राइवेट सैक्टर से 2 करोड़ 70 लाख नौकरियां जाने, एक माह में 14 बार पैट्रोलियम पदार्थो के दाम बढऩे व बेलगाम होती जा रही मंहगाई के विरोध में साकेंतिक तौर पर भीख मांग कर मोदी सरकार पर कटाक्ष किया। यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव आकाश तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय ओसवाल अस्पताल के समीप पैट्रोल पंप पर एकित्रत हुए यूथ कांग्रेसियो को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगश हांडा ने प्रोत्साहित किया। योगेश हांडा व आकाश तिवारी ने कोरोना संकट के चलते देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को स्पष्ट तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर इसी तरह नौकरियां कम होने से लोग बेरोजगार होते रहे। पैट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दामों को काबू न किया गया तो व बेलगाम होती मंहगाई को न रोका गया तो भविष्य में हमारी युवा पीढ़ी के समक्ष भीख मांगने के सिवाए कोई विकल्प नहीं होगा। यूथ कांग्रेस ने आज सांकेतिक तौर पर भीख मांग कर केंद्र सरकार को सुचेत किया है कि वह समय रहते बेरोजगार होती युवा पीढ़ी के लिए रोजगार के प्रंबध करे। इस अवसर पर विधानसभा दक्षिणी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गोपी बैंस,आकाश पांडे, महराज,लक्ष्मण,संजीव, कपिल कुमार,गौतम शर्मा, अजय कुमार, रवि, साहिल खान, अंशुल सहित अन्य भी उपस्थित रहे।