
- नरेंद्र नूर और विजय मेहता की देख रेख में होगे सभी मंदिर कार्य
- जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी
- माँ सरस्वती की भव्य मूर्ति स्थापित करने के लिए करेगी प्रयास
लुधियाना (आयुष, राजीव) जल्द होगा माँ सरस्वती मंदिर धाम का निर्माण ये जानकारी धार्मिक गायक कुमार संजीव ने दी प्रधान नरेंद्र नूर की अधक्षता और उप प्रधान विजय मेहता के देख रेख में सभी मंदिर के कार्य होंगे जिसमे महानगर के सीनियर कलाकारों के साथ साथ युवा कलाकारों का भी बहुत योगदान मिल रहा है मंदिर कमेटी सभी सोसायटी को साथ ले कर चलेगी जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसायटी ,,,संगीत परिवार ,,,,मां शारदा संगीत परिवार ,,,,महिला सगीत परिवार के साथ साथ महानगर के राज नेता और उद्योगपति भी इस सेवा के कार्य में जुड़ रहे है प्रधान नरेंद्र नूर ने सबका सहयोग के लिए धन्यवाद किया और महानगर के सभी कलाकारों को साथ जुड़ने की अपील भी की विजय मेहता ने कहा ये माँ सरस्वती हमारी आराध्य देवी है हमे सब को मिलजुल कर निर्माण कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए