Thursday, March 13

रीत अरोड़ा बनी महिला कांग्रेस की जिला सचिव,लीना टपारिया ने सौंपा नियुक्ति पत्र

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- महिला कांग्रेस नें लुधियाना ईकाई में विस्तार करते हुए  पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता रीत  अरोड़ा को महिला कांग्रेस का जिला सचिव नियुक्ति किया । लुधियाना महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने उन्हे नियुक्ति पत्र सौंप पार्टी कार्यो के साथ साथ देश व समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई । लीना टपारिया ने उपस्थित महिला नेत्रियो को इस कोरोना काल की मुश्किल घड़ी में हर समय तैयार रहने का आग्रह करते हुए कहा कि महिला कांग्रेस ने इस दौरान जो मदद हो सकी वो की याहे वो कोरोना पीडि़त मरीजो को माली सहायता हो या जरूरतमंदो को राशन व अन्य सामान मुहैया करवाना हो । देश की सेवा  यह सेवा आगे भी जारी रहेगी । नवनियुक्ति महिला कांग्रेस की जिला सचिव रीत अरोड़ा ने लीना टपारिया व पार्टी हाइकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने जो सेवा उन्हे दी है वह उसे तनदेही से निभाएगी व पार्टी के विस्तार व प्रचार के लिए अनथक मेहनत करेगी । इस अवसर पर अरूणा टपारिया,अल्का मल्हौत्रा,रम्मी मूम,ज्योति मेहता,मनीषा कपूर,स्वीटी बांसल,रंजना महाजन,सोनिया बेदी,पूजा शर्मा,हरप्रीत कौर,रिंपी अरोड़ा व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com