Thursday, March 13

एस. सी. डी. सरकारी कॉलेज में काउंसलर सन्नी भल्ला और उनकी धर्मपत्नी दीपिका भल्ला ने किया वृक्षारोपण

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- सतीश चन्द्र धवन सरकारी कॉलेज, लुधियाना कैम्पस में आज विशेष रूप से वृक्षारोपण किया गया। इस हेतु लुधियाना शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व आम जन की आवाज़  श्री सन्नी भल्ला(काउंसलर, नगर नगम, लुधियाना) और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपिका भल्ला(पूर्व काउंसिलर, नगर निगम, लुधियाना) विशेष रूप से पधारे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गुरप्रीत कौर संधू ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके हाथों महाविद्यालय कैम्पस में विशेष रूप से गुलमोहर के पौधे लगवाए। प्रिंसिपल डॉ. संधू ने कहा कि यह वृक्षारोपण एक प्रेरणा और प्रतीक के रूप में है कि महाविद्यालय में हरियाली और खुशियों के रंग गुलमोहर के रंग-बिरंगे फूल की तरह सदा बने रहें। इस अवसर पर श्री सन्नी भल्ला और दीपिका भल्ला ने महाविद्यालय की प्राचार्या को साफ-स्वच्छ और सुंदर कैम्पस हेतु शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया की महाविद्यालय की प्रगति और विकास कार्य में वे हमेशा महाविद्यालय प्रशासन के साथ रहेंगे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।  उल्लेखनीय है कि श्री सन्नी भल्ला माननीय केबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशु की टीम का के मुख्य सदस्य हैं, जिनकी निगरानी में लुधियाना शहर का विकास कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर डॉ. गुरशरणजीत सिंह, डॉ. अश्वनी भल्ला वृक्षारोपण में शामिल रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com