Thursday, March 13

पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दोपहिया वाहन तांगे पर रख कर मोदी सरकार के खिलाफ जताया रोष

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस विधानसभा उतरी के कार्यकर्ताओ ने वार्ड -85 में दोपहिया वाहन तांगे पर रख कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया। वार्ड अध्यक्ष निखिल गाबा की अध्यक्षता में आयोजित रोष प्रर्दशन में जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा और विधानसभा उतरी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिक्का विशेष तौर पर शामिल हुए। योगेश हांडा व कमल सिक्का ने बेलगाम होते पैट्रोलियम पदार्थो के दामों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में पैट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बढ़ौतरी हो रही है। देखते ही देखते देश के कई राज्यों में पैट्रोल सैचुंरि पार कर चुका है, यानि की 100 रुपये प्रति लीटर को छू चुका है। पैट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ते रहे तो आम जनता को दो-पहिया वाहन बेच कर पुरातन काल में चलने वाले घोड़ा-रेहड़े पर रोजमर्रा के कार्य करने पड़ेंगे। वार्ड यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निखिल गाबा ने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं। इसके बावजूद मोदी सरकार लगातार दाम बढ़ा कर जनता पर फालतू बोझ डाल रही है। रोष प्रर्दशन में जिला यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष चेतन थापर, महासचिव तजिन्द्र चहल,सचिव विजय हंस काली, विधानसभा उतरी के उपाध्यक्ष विक्रम निझावन, रुपम दुनेजा, पंकज कुमार, गौतम सिद्धू, शिवम कपूर, दीपक वर्मा, विरदी, शुभम गिल, दीपांशू थापर, गुरवीर, कनव गाबा, कार्तिक गाबा राहुल,शिवम कपूर, भूपिन्द्र सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com