Thursday, March 13

कुमार संजीव और ममता मेहरा द्वारा फरमाया गया साई जी का भजन सिमी पशान चोपड़ा की अध्यक्षता में किया गया रिलीज़

लुधियाना (संजय मिका)-धार्मिक गायक कुमार संजीव और ममता मेहरा द्वारा फरमाया गया साई जी का भजन “सुन लो पुकार साई जी ” समाज सेविका सिमी पशान चोपड़ा (एक आस वुमेन हेल्पलाइन) की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर रिलीज़ किया गया भजन कुमार संजीव ममता मेहरा ने गाया इसका संगीत गगन सिद्धू लेखक तारा सिद्धू वीडियो विजय पाहवा ने तैयार किया सिमी पशान ने कहा ऐसे भजन हमें सेवा सिमरन की प्रेरणा देते है कुमार सजीव ममता मेहरा कई वर्षो से गा रहे है में अपनी टीम की ओर से इनको बधाई भी देती हु और साथ साथ साई बाबा के चरणो में अरदास करती हु की ये महामारी जल्द खत्म हो और सारा संसार फिर से खुशहाल हो सुनीता गोल्डी कुकू गरेवाल जसलीन कोर स्वीटी नीना भठल मधु थापर मनप्रीत वंदना सूद नीरु बंसल मौजूद रहे सिमी
पशान चोपड़ा ने आए हुए सब मेहमानों का धन्यवाद किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com