Saturday, May 10

लुधियाना कांग्रेस ने मांग की है कि देश के हर नागरिक को मुफ्त में वैक्सीनेशन लगाई जाए

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रधान अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय पहुंच कर डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। इसमें कांग्रेस ने मांग की है कि देश के हर नागरिक को मुफ्त में वैक्सीनेशन लगाई जाए। साथ ही कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए रोजाना एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित किया जाए।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान अश्वनी शर्मा का कहना है कि कोविड महामारी ने लोगों को अप्रत्याशित तबाही एवं पीड़ा दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने के बजाए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।140 करोड़ की जनसंख्या वाले देश की सरकार ने केवल 39 करोड़ वैक्सीन की खुराक का ही आर्डर दिया है। मई तक सिर्फ 21.31 करोड़ लोगों के ही वैक्सीन लग पाई। जबकि दोनों डोज केवल साढ़े चार करोड़ लोगों को ही मिली हैं। आबादी का महज 3.17 फीसद है। देश में लोग महामारी से मर रहे हैं और सरकार वैक्सीन का निर्यात कर रही है।कांग्रेस की मांग है कि सकरार वैक्सीन खरीदे ओर राज्यों एवं निजी अस्पतालों को मुफ्त में मुहैया कराए। इस अवसर पर विधायक सुरिदर डाबर, मेयर बलकार सिंह संधू, पार्षद ममता आशु,लीना टपाड़िया,कोमल खन्ना,चेरी अलुवालिया, अमरजीत सिंह टिक्का,मुनीष शाह,विपन अरोड़ा,जरनैल सिंह शिमलापुरी आदि समेत कई नेता मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com