Thursday, March 13

कैट द्वारा आयोजित जूम मीटिंग के माध्यम से स्वामी देवकीनंदन ठाकुर ने व्यापारियों को किया उत्साहित

  • कैट पंजाब अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने स्वामी जी को मानव सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों से करवाया अवगत

लुधियाना (संजय मिका, आयुष मित्तल )-कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)की ओर से कैट बिहार प्रधान अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जूम मीटिंग के माध्यम से व्यापारियों संग आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया।जिसमें करोना काल संकट के दौरान परम श्रद्धेय स्वामी देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपने मुखारविंद से प्रवचन कर व्यापारियों भाईयो को उत्साहित करते हुए कहा कि दुख सुख जीवन के अभिन्न अंग है।इस लिए इस संकट की घड़ी में हमे घबराना नहीं हैं। बल्कि इसका डट कर सामना करना है।तभी हम इस करोना पर विजय पा सकेंगे।उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते कहा कि संकट की इस घड़ी में हमे असहाय व मजबूर व्यक्तियों की सहायता के लिए भी आगे आना चाहिए।ताकि कोई भूखा न सो सके।करोना काल के दौरान अपनी जान गवां चुके व्यापारी भाईयो के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने परमपिता परमात्मा से उनको आपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना भी की।उन्होंने सभी व्यापारियों को वैक्सीनेशन लगवाने,मास्क पहनने, व सामाजिक दूरी आदि नियमो की पालना करने की अपील भी की।इस मौके कैट पंजाब के प्रधान हरकेश मित्तल ने पंजाब के व्यापारी भाईयो की तरफ से उनका स्वागत करते हुए उनको अपनी संस्था द्वारा समाज भलाई के किए जा रहे कार्यों से भी अवगत करवाया ।इस जूम मीटिंग में पूरे देश से व्यापारी भाईयो ने महाराज जी से आपने विचार सांझा किए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com