Thursday, March 13

18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने का कार्यक्रम पंजाब सरकार को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए –पुष्पेंदर सिंगल

  • कैप्टन-सिधु अपना ड्रामा बन्द करो, 18 तों 44 साल दे लोकां दे लई वैक्सीन दा प्रबंध करो ”    

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-ऑक्सीजन oxygen के बाद अब कोविड वैक्सीन की कमी पंजाब के लुधियाना में साफ नजर आ रही है केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था लेकिन पंजाब के लुधियाना  में अभी तक वैक्सीन18  साल से लेकर 45 साल तक के लोगों को नहीं लग रही ! इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया है कि पंजाब को केंद्र की ओर से वैक्सीन मुहैया करवाई जा रही है और वहीं वैक्सीन 45 साल से ऊपर वालों को लग रही है  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वैक्सीन पंजाब को बेजी है वही वैक्सीन लगाई जा रही है  पंजाब सरकार अपने सतर पर कोई  वैक्सीन नहीं खरीद रही क्या पंजाब के युवाओं का पंजाब सरकार को कोई ध्यान नहीं है अब18 साल से 45 साल तक वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट हस्पतालों में ही लग रही है जिसका दाम बहुत जायदा है  और हर कोई इतनी महंगी वैक्सीन नहीं लगवा सकता !
भाजपा जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा की18 साल से ऊपर सभी लोगों को वैक्सीनेट करने का कार्यक्रम पंजाब सरकार को जल्दी रखना चाहिए और कैम्पों की संख्या को बढ़ाना चाहिए ! 
भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि ” कैप्टन-सिधु अपना ड्रामा बन्द करो, 18 तों 44 साल दे लोकां दे लई वैक्सीन दा प्रबंध करो ” उन्होंने कहा की पंजाब की जनता परेशान है और पंजाब के मुख्यमंत्री  कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी लड़ाई में मस्त है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com