Wednesday, March 12

शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ्रंट शास्त्री स्मारक में 6 जून को स्थापित करेगा जनरल वैद्य, शहीद बेअंत सिंह व के.पी.एस गिल की प्रतिमाएं

लुधियाना। (विशाल, अरुण जैन)-शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ्रंट और शास्त्री वैल्फेयर सोसायटी 6 जून को स्थानीय दरेसी मैदान स्थित शास्त्री स्मारक में पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह, ब्लयू स्टार आप्रेशन के नायक जनरल श्रीधर वैद्य और पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी के.पी.एस गिल की प्रतिमाएं स्थापित करवाएगा। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर ने ब्लयू स्टार आप्रेशन के नायक जनरल श्रीधर वैद्य और शहीद बेअंत और आंतकवाद का खात्मा करने वाले पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी के.पी.एस गिल को ब्लयू स्टार आप्रेशन की 6 जून को मनाई जाने वाली वर्षगांठ पर शत-शत प्रणाम करते हुए कहा कि जनरल वैद्य ने ब्लयू स्टार आप्रेशन में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए पावन पवित्र स्थल श्री दरबार साहिब में छुपकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आंतकियो का सफाया करने में सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं निर्भिक व निडर पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी के.पी.एस गिल ने स्व. बेअंत सिंह के कंधे से कंधा मिलाकर पंजाब की धरती से आंतकवाद को जड़ से उखाड़ फैंका। देश की एकता व अंखडता के लिए मर मिटने वाले महान शहीदो को ब्लयू स्टार आप्रेशन की वर्षगांठ पर शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ्रंट और शास्त्री वैल्फेयर सोसायटी शत-शत प्रणाम करती है। इस अवसर पर शास्त्री वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष अजय वालिया बब्बू, सतीश सोनी, हरीश विज, शम्मी पंडित और सुरेश भोला सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com