Wednesday, March 12

लुधियाना में जिम मालिकों ने रोष जाहिर करते हुए जिम खोलने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

लुधियाना (विशाल,रिशव )में पंजाब जिम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से पूरे पंजाब में जिम मालिकों ने जिम खोलने को लेकर प्रोटेस्ट किया गया।जिम मालिकों ने एकजुट होकर बुधवार को लुधियाना समेत पंजाब के तमाम शहरों में रोष प्रदर्शन किए। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास भी निकाली। पंजाब में लॉकडाउन में कई वर्ग को राहत मिली, लेकिन अभी तक जिम वर्ग को अभी तक राहत नही दी गई।उसको लेकर वह कही बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।इसी तरह जिम मालिकों को लेकर लुधियाना के हर चौको में प्रोटेस्ट किए गए कि जिम खोलने को लेकर।इसी तरह लुधियाना के ईसा नगरी पुली पर भी जिम  संचालक रमेश बांगड़ और अमरजोत सिंह की अगवाई में प्रोटेस्ट किया गया।उन्होंने कहा कि लुधियाना में  जिम खोलने के लिए वह अकेले नही बल्की लुधियाना में ही लगभग 1300 छोटे बड़े जिम है।उन्होंने कहा कि अब तो जिम मालिकों के लिए गुजारा करना भी बहुत मुश्किल हो गया है।अगर सरकार शराब के ठेके या बाकी आदरे खोल सकती है तो उन्हें जिम खोलने से क्या दुश्मनी है।उन्होंने कहा या तो सरकार जिम खोले नही तो उन्हें कोई राहत दे क्योंकि उनके द्वारा जिम के कराए, जिम की किश्ते,बच्चों के स्कूल की फीस,बिजली के बिल आदि सरकार इन मे राहत दे।अगर सरकार सरकार द्वारा 10 जून से पहले जिम न खोले तो जिम मालिकों द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जाएंगे।उन्होंने सरकार को चेतावनी दी अगला कदम यानि अब आर-पार की लड़ाई होगी ।उन्होंने कहा कि जो लोग जिम लगाते है उन्हें कोरोना का खतरा कम रहता है।उन्होंने कहा जिम वालो की तरफ से सरकार की हर गाइडलाइंस का पालन किया जाता है।मौके आम आदमी पार्टी के युथ से विशाल अवस्थी, जिला प्रधान सुरेश गोयल,तेजी संधू,तरसेम भींडर ने भी जिम मालिको के हक में आकर खड़े हुए उन्होंने कहा कि वह भी सरकार के रवैए से खफा जिम संचालक सवाल करते हैं कि जरा बताया जाए,शराब के ठेकों पर क्या कोरोना नही आता क्या।जिम में ही आता क्या कोरोना।युथ अब् पूरा सरकार से दुखी है इसका जवाब वह आने वाले टाइम भी जरूर देगा।जिम संचालक भी नौजवानों को नशाखोरी और बीमारियों से बचाकर सही रास्ता दिखाते है।वह उन्हें देश के नाम रौशन के लिए कम्पटीशन के लिए तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य करते है। यह नौजवान जनता के बीच से आते हैं और यही जनता सबसे ताकतवर है।। उन्होंने रोष जताते कहा कि सरकार इसी सच्चाई और सारी जमीनी हकीकत से बेखबर है। प्रदर्शन में शारंपल मक्कड़, परमपाल बावा,रोहित वर्मा,सुरिंदर शिंदा,राजन मलोहत्रा,चंद्र पाल एडवोकेट करण, डॉ सुखविंदर, मान सिंह,जेवी हुंदल आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com