Thursday, March 13

लुधियाना के नटखट स्टेप्स क्लब के हैपीनेस कैम्प में लाफटर थैरेपी दौरान बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट रिधिमा तनेजा ने सभी बच्चों को खूब हँसाया

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- के नटखट स्टेप्स क्लब द्वारा लगाए गए हैपीनेस कैम्प में लाफटर थैरेपी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है, जिसमें अलग अलग ढंग से बच्चों को हँसाया जाता है और चुटकुलो,पहेलियों और कविताओं दवारा उनका मनोरंजन किया जाता है।बॉलीवुड फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रिधिमा तनेजा ने सभी बच्चों को खूब हँसाया और खुश रहने और अपने आप को बिजी रखने के टिप्स दिए।बच्चों ने कॉमेडी कलाकार बनकर, कार्टून करेक्टर में तैयार होकर किसी ने फन्नी फेस पेंट करके, किसी ने फन्नी ड्रेस  पहनकर सब का मनोरंजन किया। कलब डायरेक्टर भारती सचदेवा और कमल संधू ने पलक और गुत्थी बनकर सभी को खूब हसाया।इस कॉमेडी शाम का बच्चों ने जमकर आनंद लिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com