Friday, May 9

मोदी सरकार का एक ही नारा सेवा ही संगठन हमारा : हरकेश मित्तल

लुधियाना(रिशव)-केंद्र की मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूरा होने पर सेवा ही संगठन है के तहत जिला भाजपा ट्रेड सैल के प्रधान हरकेश मित्तल ने अपने साथियों सहित महानगर की सड़को पर ड्यूटी दे रहे पुलिस अधिकारियों को मास्क,सैनिटाइजर, व ठंडी लस्सी वितरित की।इस मौके उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डॉक्टर,स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मचारी इस करोना महामारी से महानगर वासियों की रक्षा तन मन से कर रहे है।उसी प्रकार ये पुलिस अधिकारी भी तपती धूप में सड़को पर ड्यूटी कर महानगर वासियों की सुरक्षा कर रहे हैं।इस लिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनका ख्याल रखे।क्योंकि मोदी सरकार का एक ही नारा सेवा ही संगठन हमारा।इस अवसर पर अमित गोयल,आशीष जैन,राजीव मित्तल आशीष जुनेजस आदि ने विशेष योगदान दिया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com