- सैंकड़ो दुकानदारों को मिलेगा भीषण गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने को शीतल जल : बिट्टू गुंबर
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से स्थानीय घंटा घर चौंक स्थित शू-मार्केट में लगवाए इलैक्ट्रोनिक्स वाटर कूलर का शुभारंभ सोसायटी प्रधान बिट्टू गुंबर और चेयरमैन विनोद बांसल ने संयुक्त रुप से किया। भीषण गर्मी के मौसम में इस वाटर कूलर के माध्यम से फील्टर किया हुआ शीतल जल शू-मार्केट सहित आस-पास के बाजारों को दुकानदारों को राहत प्रदान करेगा। सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने सोसायटी की तरफ से पिछले कई वर्षो से किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी की तरफ से रेलवे स्टेशन के समीप पिछले 13 वर्षो से लगातार वार्षिक भंडारा, 35 वर्षो शहर में निकलने वाली हर शोभायात्राओं व नगर कीर्तनों का स्वागत कर प्रसाद की व्यव्सथा की जाती है। जलदी ही शनिगांव के समीप सोसायटी की तरफ से विशालकाय शिव मंदिर का निर्माण भी विचाराधीन है। इस अवसर पर चेयरमैन ़विनोद बांसल, वाइस चेयरमैन राम चंद्र बंगाली, सी.वाइस प्रधान राजू गुंबर, महासचिव जतिन्द्र सिंह बंटी, अमन चौधरी, ईशान गुंबर, रोहित गुंबर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।