Friday, May 9

लुधियाना में फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने सीएमसी अस्पताल के सहयोग से वर्ल्ड मेन्सट्रल हाइजीन डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – में फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने अपने ईट, हील, प्रेयर ड्राइव के तहत सीएमसी अस्पताल के सहयोग से वर्ल्ड मेन्सट्रल हाइजीन डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता पर एक टॉक की शुरुआत की, कोविड वॉरियर्स नर्सों को सुविधा प्रदान की और सभी स्त्री रोग वार्ड के रोगियों को सेनिटरी नैपकिन दान किए। डॉ कविता भट्टी, प्रोफेसर और प्रमुख- प्रसूति और स्त्री रोग, सीएमसी ने मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व, महिला स्वच्छता की आवश्यकता और सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करने के बारे में बात की।विशेष रूप से मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी पार्षद ममता आशु विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंची।इस कार्यक्रम के करवाने का महत्व स्वच्छ शौचालय, स्वच्छता सहित अपर्याप्त सुविधाओं के कारण विकासशील देशों में महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता एक चुनौती हो सकती है। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक कलंक और वर्जनाओं को बदलना है। मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने के बारे में सामाजिक जागरूकता पैदा करना। इस कार्यक्रम में सीएमसी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विलियम भट्टी,डॉ अनिल लूथरा,मिजेस ग्लैडिस कुमार, डॉ रूमा,एफएलओ मेंबर्स राधिका गुप्ता,मोनिका चौधरी ने हिस्सा लिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com