Friday, May 9

रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं : विधायक सुरिंदर डाबर

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) न्यू यंग फाइव स्टार क्लब व भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ के सदस्यों के साथ हुई मीटिग दौरान कहीं की विधायक सुरिंदर डाबर ने थैलेसीमिया पीड़ितों के सहायतार्थ कार्य कर रहे।रक्तदान करना महापुण्य है। संसार में इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि किसी की जिदगी को बचाया जा सके.विधायक ने कहा कि कोरोना के कारण पूरा सिस्टम हिल सा गया है। वहीं थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों की खून की पूर्ति पूर्व की भांति चल रही है। कोरोना के बीच रक्तदान काफी कम हो रहा है। इसके बावजूद क्लब व संघ सदस्यों का नियमित रूप से रक्तदान करने का जज्बा बेहद सराहनीय है। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना मानवता का कार्य है। इस मुहिम में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।इस अवसर पर युवा रत्न राजेश जैन बाबी ने कहा कि कोरोना काल के बीच रक्तदान कैंप स्थगित कर दिया गया था। माहौल ठीक होने के बाद क्लब व संघ सदस्य मीटिग कर इसे दुबारा लगाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राजेश जैन बाबी सहित, रजनीश बांसल, लवली भंडारी, राकेश टंडन, नरेश माटा, सचिन जैन, अमित गुप्ता, सार्थक जैन आदि शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com