Friday, May 9

जरूरतमंदो को कोविड बचाव किट बाटेंगी एनजीओ आस अहसास टीम

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- कोविड काल में मदद के लिए हर कोई अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, कोई राशन तो कोई घर का जरूरी सामान, तो कोई सैनिटाइजर बांट रहा है। ऐसे में लुधियाना की प्रमुख एनजीओ आस अहसास की ओर से अब कोविड से बचाव को लेकर फ्रंट लाइन वर्करों और जरूरतमंदो को कोविड बचाव किट वितरित की जा रही है। इसका आगाज शनिवार को पुलिस कर्मचारियों के लिए किट्स देकर किया गया। आस अहसास की टीम द्वारा अध्यक्षा गुनजीत रूचि बावा की अध्यक्षता में क्राइम ब्रांच के डीसीपी सिमरजीत सिंह ढींडसा से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के लिए इम्यूनिटी किट दी गई। रूचि बावा ने बताया कि इसमें विटामिन सी, विटामिन डी, आयरन, सैटराजिन, डोलो, मल्टी विटामिन दिए गए। बुखार के लिए डोलो, छिखें होने पर सिटरिजिन,  कफ सिरप का इस्तेमाल कर सकते है। हर किट में इम्यूनिटी को बढ़ाने के उत्पाद दिए जाएंगे। ताकि डयूटी के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर कोविड से बचाव को लेकर सजग हो सकें। इस कड़ी के तहत अब स्लम इलाकों के लोगों को भी यह किट दी जाएंगी। ताकि वे अपनी इम्यूनिटी को बेहतर कर सके। इसके लिए टीम के सदस्य उन्हें जाकर इसके इस्तेमाल को लेकर भी जागरूक करेंगे। जबकि फ्रंट लाइन वर्करों को भी आने वाले दिनों में इसी तरह से किट वितरित की जाएंगी। इस दौरान संजीव गुप्ता, गौरव चौधरी, मनमीत सिंह व जिन्नी सिंह मौजूद थे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com