Saturday, May 10

एलसीपीडीए की ओर सड़को पर ड्यूटी दे रहे पुलिस मुलाजिमों की सुरक्षा के लिए बांटी किट्स

लुधियाना(विशाल, अरुण जैन)- कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (एलसीपीडीए) ओर से प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में करोना  महामारी के बीच सड़को पर ड्यूटी दे रहे पुलिस मुलाजिमों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक किट तैयार की गई ।जिसको प्रधान हरकेश मित्तल ने आपने साथियों आशीष जुनेजा,अमित गोयल,आशीष जैन,राजीव मितल सहित महानगर के विभिन्न भागों में ड्यूटी दे रहे पुलिस मुलाजिमों को वितरित किया गया।इस मौके विशेष रुप से पंजाब भाजपा कार्य करनी सदस्य एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू विशेष रूप से उपस्थित हुए। किट को पुलिस मुलाजिमों को देते हुए प्रधान हरकेश मित्तल ने कहा कि  तपती गर्मी में यहां हम सब घर पर आराम कर रहे हैं वही यह पुलिस मुलाजिम हमारी सुरक्षा  को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यूटी निर्भरता पूर्वक निभा रहे हैं।इसलिए हमारा भी इनके प्रति कुछ फर्ज बनता है इसके लिए एलसीपीडीए की ओर से इनके लिए एक विशेष किट तैयार की है जिसमें सैनिटाइजर, मास्क, साबुन विटामिन सी की गोलियों है।किट के साथ ठंडी मीठी लस्सी भी वितरित की गई। इस मौके पंजाब भाजपा के कार्यकारणी सदस्य एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू  ने एलसीपीडीए के सदस्यो के इस काम की सराहना करते हुए कहा कि इस किट के मिलने से ड्यूटी निभा रहे पुलिस मुलाजिम आपनी सुरक्षा भी कर सकेंगे।उन्होंने इस नेक काम के लिए प्रधान हरकेश मित्तल व उनके साथियों का विशेष आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com