Friday, May 9

मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल पूरा होने पर भाजयुमो 30 मई को लगाएगा खूनदान कैम्प :- कुशाग्र कश्यप

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन):- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल के दिशा निर्देश पर व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप राणा के आवाहन पर केंद्र में मोदी सरकार के सात साल का कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा लुधियाना के जिलाध्यक्ष कुशाग्र कश्यप के नेतृत्व में 30 मई दिन रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संगला शिवालय चौक स्थित ” तेरा पंथी धर्मशाला ” में खूनदान कैम्प का विशेष आयोजन किया जाएगा।  इसकी जानकारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुशाग्र कश्यप ने घँटा घर चौक स्थित ज़िला भाजपा कार्यालय में एक विशेष बैठक के दौरान दी। इस बैठक में भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष एवँ भाजयुमो ज़िला प्रभारी महेश शर्मा विशेष तौर से शामिल हुए। बैठक में कुशाग्र कश्यप ने बताया कि यह खूनदान कैम्प मोदी सरकार की नीति ” सेवा ही संगठन ” के तहत लगाया जाएगा , जिसमे सभी भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी रक्तदान करने में अपना सहयोग देंगें।  इस दौरान भाजयुमो उपाध्यक्ष जतिंदर गोरीयन, रोबिन चुघ , अभिषेक सिंगल , ललित चौहान , महामंत्री अजिंदर सिंह, सचिव सनी मनचंदा, प्रेस सचिव कुनाल शर्मा ,साहिल दुग्गल, सनी भाटिया , विनोद गौतम व अन्य मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com