लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम,हैबोवाल कलां में मंदिर के 17 वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सोशल साईट के माध्यम से देश के कोने कोने से प्रसिद्ध भजन गायक/गायिका ने संध्या चौंकी पर अपनी हाजिरी लगा कर श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया। इनमें मुख्य रूप से मनीष भंडारी(लुधियाना)वैभव गर्ग (चंडीगढ़),सागर सखरानी(कलकत्ता),जानवी खुंगर(लुधियाना),निशा दिवेदी(भोपाल)शिवांग बेटा (लुधियाना),बलजीत सिंह पीता(लुधियाना),रोहित डंग(लुधियाना)आदि प्रसिद्ध भजन गायक/गायिका ने अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई और कोरोना के अंत की श्री चरणों में प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि उनके प्रेरणा स्तोत्र प्रधान स्व अशोक जैन जी के प्रयास स्वरूप विश्व शान्ति हेतु सोशल साइट के माध्यम से भजन संध्या की शुरुआत की गई थी और आज उनके प्रयास स्वरूप ही पुरे विश्व भर के भजन गायक/गायिका मंदिर के साथ जुड़ चुके है और 27 मई स्थापना दिवस के शुभ दिन पर निशुल्क निस्वार्थ श्री बालाजी महाराज के चरणों में हाजिरी लगाई है और सोशल साईट पर सभी गायक /गायिका को एक साथ जोड़ने और संध्या चौंकी को सफल करने में सेवक अनुज मदान का शुरू से ही अतुलनीय योगदान रहा है और आज भी वह अपनी इस निस्वार्थ सेवा भक्ति को जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि कोविड वायरस के कारण मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन नहीं किया गया परन्तु सोशल साईट के माध्यम से भजन गायकों ने यह कमी भी पूरी कर दी जिनका वह मंदिर कमेटी की तरफ से आभार प्रकट करते है और आशा करते है कि मंदिर प्रति उनका यह सहयोग सेवा जारी रहेगी।
Previous Articleਵਿਆਹੁਤਾ ਮਾਮਲਿਆ’ਚ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੇ ਦਖਲ ਦੀ ਬਣੀ ਸੰਭਾਵਨਾ
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ