Saturday, May 10

भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से मानव सेवा कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह बाबा मल जी लीगा धाम

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-हैबोवाल में, राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष, उद्योगपति एवं दानवीर विपन जैन एवं महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी रजिस्टर्ड की अध्यक्ष नीलम जैन {कंगारू ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री} की अध्यक्षता में आयोजित किया गया संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन एवं उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया की संस्थान के अंतर्गत किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की श्रंखला मैं आज देश  के बॉर्डर एरिया एवं सीमांत इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए आज 500 कंबल लुधियाना का प्रसिद्ध औद्योगिक एवं दानवीर घराना एम एम ओसवाल परिवार की ओर से स्वर्गीय श्री राजीव जैन जी की 17 वी पुण्य स्मृति में  सहयोग देकर संस्थान के कार्यों को आगे बढ़ाया यह परिवार समय-समय पर अपना बहुमूल्य सामाजिक सहयोग देकर अपने पुण्य का उपार्जन तो कर ही रहा है लेकिन दूसरों का भी इनके सहयोग से भला हो रहा है इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रज्ञा जैन आई पी एस {एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पुलिस लुधियाना } जी ने इस मौके पर  अपने विचार रखते हुए कहा   जैन समाज द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन समाज आज देश के कोने कोने में करोना के चलते अपनी अमूल्य सेवाओं के साथ-साथ देश के सीमांत इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को सहयोग देकर उन परिवारों का पोषण कर रहा जिनको शायद समाज ने दरकिनार कर रखा है यह परिवार हमारे देश के सिपाही हैं जिन्हें कोई तनख्वाह नहीं मिलती लेकिन देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं के साथ लगते अपने टूटे-फूटे घरों में रहकर ही देश की सेवा कर रहे हैं बॉर्डर पर तैनात हमारे फौजियों के बहुमूल्य सहयोगी के रुप में कार्य करते हैं किसी भी अनहोनी की आशंका होने पर हमारे सैनिकों को सहयोग करते हैं इन परिवारों के पोषण में बने सहयोगियों का जितना भी आभार किया जाए उतना ही कम है इस मौके पर  करोना  काल में दीन दुखियों की सेवा के लिए अपना अमूल्य सहयोग देने  वाले प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर डॉक्टर मुल्ख राज जैन, संजय जैन,  जंगी  लाल जैन, सुभाष जैन, संजीव जैन, मनीष जैन को मानव सेवा रत्न अवॉर्ड  से नवाजा गया इसी के साथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पुलिस डॉ प्रज्ञा जैन एवं मदन लाल जैन {मदन लाल -मोहनलाल जैन नालागढ़ वाले, हिमाचल} एम एम ओसवाल परिवार  को दुशाला एवं स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन ,राष्ट्रीय संस्थान  लीगा  परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन जैन, रेनू जैन   रमा जैन रिद्धि जैन,प्रमोद पंत , राजकुमार राजू आदि अन्य उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com