Friday, May 9

यूसीपीएमए अध्यक्ष डीएस चावला की पीएम को चिट्ठी, एमएसएमई इंडस्ट्री के हालातों से अवगत कराया है और इंडस्ट्री को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कुछ सुझाव का साथ ही मांगे भेजी

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- यूनाइटेड साइकिल एवं पार्ट्स मेन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इसमें एमएसएमई इंडस्ट्री के हालातों से अवगत कराया है और इंडस्ट्री को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कुछ सुझाव का साथ ही मांगे भेजी है। इस पत्र में लिखा है कि एमएसएमई इंडस्ट्री का जीडीपी में 8 प्रतिशत का योगदान है, जबकि मेन्यूफैक्चरिग आउटपुट में 45 प्रतिशत व एक्सपोर्ट में भी 45 प्रतिशत का योगदान है। पिछले साल लाकडाउन में इस सेक्टर को राहत देने की घोषणा हुई, लेकिन केवल बैंक लोन की समय सीमा में राहत मिली। जबकि अन्य सेक्टरों को कई तरह की राहतें प्रदान की गई। इस समय इस सेक्टर की हालत बेहद खराब हो चुकी है। एमएसएमई के पास सबसे अधिक लेबर है और इनके वेतन सहित अन्य खर्च निकालने भी मुश्किल हो गए हैं। इस समय डिमांड बेहद कम हो जाने और बाजार के नकदी संकट की समस्या है। स्टील के दामों में भी पचास प्रतिशत तक का इजाफा हो चुका है। इसकी मुख्य वजह स्टील कंपनियों का अधिक मार्जेन से एक्सपोर्ट बढ़ना है। चीन ने बेहतर कदम उठाते हुए इंडस्ट्री के पहिये को चलाने के लिए कच्चे माल की खरीद जारी की है। ऐसे में अगर भारतीय उद्योग को बचाना है, तो कच्चे माल की एक्सपोर्ट पर तत्काल बैन लगाना चाहिए। इसके साथ ही स्टील रेगुलेटरी कमेटी बनाई जाए, बैंक ब्याज माफ किए जाएं, लेबर का वेतन पीएफ अन्य फंड से दिया जाए, ताकि इंडस्ट्री दोबारा पटरी पर लौट सके।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com