Friday, May 9

लुधियाना से सीनियर अकाली नेता विजय दानव एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त,वर्करों में खुशी की लेहर

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे का पुर्नगठन कर दिया है। जिसमें पार्टी के पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ काम करने वाले वर्करों को पदाधिकारी बनाया गया है। पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना से सीनियर अकाली नेता विजय दानव को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसका चौतरफा स्वागत हो रहा है तथा पार्टी हलकों में इस नियुक्ति को बड़े ही उत्साह के साथ देखा जा रहा है।उनके वर्करों में खुशी की लेहर है अकाली दल के वर्कर वरुण मलोहत्रा एवं पवनपाल सिंह ने उनको बधाई दी।। अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विजय दानव ने बताया कि वह उन्हें पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पुन: शिअद के नेशनल वाइस प्रेजिडेंट बनाने के लिए हाॢदक आभार व्यक्त करते है तथा वह इस बात के लिए भी पार्टीध्यक्ष के आभारी है कि उन्होंने उन पर विश्वास जताया है। वह इस बात का भरोसा देते है कि जिस प्रकार वह पूर्व में पार्टी की नीतियों व कामों को घर-घर पहुंचाने व पार्टी प्रति ड्यूटियों को पूरी तनदेही से निभाते आ रहे थे, अब भी वह उसी प्रकार यह कार्य जारी रखेंगे तथा 2022 में होने वाले आगामी पंजाब विधानसभा के चुनाव में पंजाब के अंदर दोबारा सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई तले शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनाकर श्री सुखबीर सिंह बादल को राज्य के मुखयमंत्री की वागडोर दी जाएगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com