Sunday, May 11

श्री बालाजी मंदिर में 978 वां हवन यज्ञ संम्पन

  • 27 मई को मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर सामान्य रूप से निभाई जाएंगी सभी धार्मिक क्रियायें 
  • देश के प्रसिद्ध भजन गायक /गायिका अपने घर से लाइव होकर श्री बालाजी महाराज का करेंगे गुणगान 

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां,जोशी नगर धाम में श्रंखलाबद्ध 978 वां हवन यज्ञ मंदिर के आचार्यों द्वारा संम्पन कराया गया। हवन यज्ञ मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में कराया गया जिसमें सौभाग्यशाली नरिंदर नंदू परिवार द्वारा सम्पूर्ण आहुतियां डाली गई ,कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सिमित संख्या में भक्तों को हवन यज्ञ में शामिल हुए. इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि 2019 से कोरोना वायरस के चलते 2020 में मंदिर का स्थापना दिवस नहीं मनाया गया और इस बार भी इस वायरस के प्रकोप के चलते वार्षिक स्थापना दिवस विशाल रूप से न मनाकर सामान्य रूप से मनाया जाएगा और स्थापना दिवस पर होने वाली सभी धार्मिक परम्पराएं सामान्य रूप से निभाई जाएगी उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रशासन की गाइड लाइन का पूरी निष्ठां के साथ पालन किया जा रहा है और बिना मास्क भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित है। प्रधान अमन जैन और सेवक अनुज मदान ने कहा कि इस दिन देश के प्रसिद्ध भजन गायक /गायिका अपने घर से लाइव होकर श्री बालाजी महाराज का करेंगे गुणगान उन्होंने सभी भक्तों से अपील करते हुए कहा कि 27 मई को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर के फेसबुक पेज से जुड़ कर प्रभु चरणों के साथ जुड़ें और इस माहामारी के खात्मे के लिए श्री चरणों में प्रार्थना करें।उन्होंने कहा कि भगवान श्री जुगल जोड़ी सरकार जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ अब मंदिर में हर मंगलवार के साथ साथ हर एकादशी को सौभाग्यशाली भक्तों को हवन यज्ञ कराने का पुण्य प्राप्त होगा और श्री जुगल जोड़ी भगवान का दिव्य श्रृंगार भी किया जाएगा। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com