Friday, May 9

सर्व ब्राह्मण परिषद पंजाब की मीटिग में सनातन धर्मगुरु पंडित अजय वशिष्ट को अध्यक्ष बनाया गया

लुधियाना  (विशाल, अरुण जैन) -शिवपुरी रोड स्थित टूटियां वाला मंदिर में मंगलवार को सर्व ब्राह्मण परिषद पंजाब की मीटिग हुई। इसमें सनातन धर्मगुरु पंडित अजय वशिष्ट को अध्यक्ष बनाया गया। पंडित अजय वशिष्ट ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे वे तन मन से निभाएंगे। शिवपुरी मंदिर कमेटी के प्रधान उमादत्त शर्मा ने कमेटी की तरफ से पंडित अजय वशिष्ट को सम्मानित किया। साथ ही स्व. पंडित सोमनाथ वशिष्ट की पहली बरसी पर उनके पुत्र पंडित अजय वशिष्ट ने दुर्गा माता मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करवाया। उसके बाद विधिविधान से पूजा करवाकर आरती करवाई गई। इस अवसर पर पंडित विजय भारद्वाज, राजेन्द्र वशिष्ट, पंकज पाठक, रमन वशिष्ट, दीपक, विशाल कृष्ण शास्त्री, राजेश कपिल, विनोद शर्मा, प्रह्लाद, ओमप्रकाश गुम्बर, पुरषोत्तम लाल शर्मा, लालचंद खुराना, राजेश गौतम और एम पी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com