लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान सिविल सर्जन और डा. चाहल की टीम ने 210 लोगो को वैक्सीन लगाई। नीरज वर्मा, लवली थापर ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट के सहयोग से आज इस कैंप का आयोजन किया गया है। अजय गुप्ता, प्रवीण मल्होत्रा, हैप्पी कालरा ने कहा कि लोगों को महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। उन्होंने डीसी, सीपी, सिविल सर्जन और मेडिकल टीम का आभार जाताया और आश्वासन दिया कि कमेटी भी महामारी में पूर्ण सहयोग करती रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा, अजय गुप्ता, प्रवीण मल्होत्रा, लवली थापर, हैप्पी कालरा, विनय मित्तल, सन्नी थापर, सौरभ वर्मा, पार्थ वर्मा, मणिपासी, अंकित गोयल, मयंक कुमार, मोहित वर्मा, कर्ण धीमान आदि शामिल थे।
Previous Articleਅਕਾਲ ਪੁਰਖ ਦੀ ਫੌਜ ਅਤੇ ਹੇਮਕੁੰਟ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਨੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਦੂਖਨਿਵਾਰਨ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਭੇਟ ਕੀਤੇ 15 ਆਕਸੀਜਨ ਕੰਸੇਨਟ੍ਰੇਟਰ
Next Article ਮਾਡਲਿੰਗ ਲਾਈਨ ਵਿਚ ਨਾਮ ਬਣਾ ਰਹੀ ਰੁਮਾ ਤਿਵਾੜੀ