- कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के साथ बदले की राजनीति के चक्कर में पँजाब की जनता की सेहत से न करें खिलवाड़
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- भारतीय जनता पार्टी लुधियाना के जिलाउपाध्यक्ष एवँ भाजयुमो के जिला प्रभारी महेश दत्त शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पँजाब भेजे गए 809 वेंटिलेटरों को उपयोग ना करने के पँजाब सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि पँजाब सरकार अपनी नाक़ामियाँ छुपाने के लिए इन वेंटिलेटरों को खराब बता रही है ,जबकि वेंटिलेटर बनाने वाली देश की 3 बड़ी कम्पनियों ने अपने इंजीनियरों की टीम भेजी तो पाया कि 64 प्रतिशत वेंटिलेटर बिलकुल ठीक है जबकि 36 प्रतिशत वेंटिलेटर बन्द कमरों में धूल फांक रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कई वेंटिलेटरों के तो पुरजे ही गायब हैं। महेश शर्मा ने बताया कि पँजाब सरकार कोरोना से लड़ने के लिए नाकाम रही है । उन्होंने बताया कि पँजाब सरकार के पास वेंटिलेटर चलाने के लिए कुशल टेक्नीशियन ही नहीं है। उन्होंने बताया कि पँजाब सरकार कोरोना मरीजों की साँसों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ़ से भारतीय रेल कोरोना पीड़ितों की रक्षा के लिए ऑक्सिजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सिजन एक्सप्रेस मेल का संचालन कर रही है। 40 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सिजन पँजाब पहुँच चुकी है। केंद्र सरकार लोगो की जिंदगियां बचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार अपनी बदले की राजनीति छोड़ इस वक्त पँजाब की जनता की जिंदगियां बचाने का प्रयास करे ताकि कोरोना महामारी से जल्द मुक्ति पाई जा सके ।