Friday, May 9

लुधियाना यूथ कांग्रेस कोविड मरीजों के घर घर पहुंचा रही है फ्री भोजन;- योगेश हांडा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- यूथ कांग्रेस की समूची टीम ने जगन्नाथ फूड के सहयोग के साथ जो लोग कोविड पॉजिटिव है या वो घर में क्वारंटाइन है उन मरीजों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए उनको घर बैठे ही फ्री भोजन पहुंचा रही है।अगर किसी ओर को भी कुछ भी जररूत पड़ रही है इस महामारी के समय में तो यूथ कांग्रेस आगे आकर उनकी मदद कर रही है। लुधियाना यूथ कांग्रेस के प्रधान योगेश हांडा ने बताया की यूथ कांग्रेस ने नर सेवा नारायण सेवा के तहत यह सेवा करने का संकल्प किया है । इसके लिए जिला व विधानसभा स्तर पर जारी किए हैल्प लाइन नंबर जारी किए गए है। जिला स्तर पर 98158-00392, 98773-00041 व विधानसभा पूर्वी के लिए 99156-00311. विधानसभा पश्चमी के लिए 79734-86255, विधानसभा उतरी के लिए 93199 – 00003, विधानसभा आत्मनगर के लिए 97800-00865, वही विधानसभा दक्षिणी के लिए 89080-00026 नंबर जारी किए है। घर में क्वारंटाइन मरीज इन नंबरो पर संपर्क करके फ्री भोजन मंगवा सकते है।अगर मरीज़ फोन नही कर रहे तो हमारी सारी टीम ने कोविड मरीजों की लिस्ट तैयार की है वह हर किसी को खुद फोन करके उन से संपर्क कर रही है

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com