Friday, May 9

कोरोना को हराना है वैक्सीनशन लगवाना है:- निशांत सूद मन्नू

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- कोरोना महामारी का प्रकोप हर जगह बढ़ता ही जा रहा है।पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में पावं पसार रही कोरोना का दूसरी वेव पहली वेव से कही ज्यादा खतरनाक है।इसलिए सरकार द्वारा लोगो को समझाने के लिए रोज के यतन किए जा रहे है।समाज सेवक निशांत सूद मन्नू ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ कोविड नियमों का पालन करना भी जरूरी है।हम सब का एक ही मोटिव होना चाहिए कि कोरोना को हराना हैै वैक्सीनशन लगवाना है।निशांत सूद ने कहा कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण महसूस होती है, उन्हें तुरंत डाक्टर का परामर्श लेकर तुरंत इलाज करवाना चाहिए या टेस्ट करवाना चाहिए। इसके साथ ही मास्क पहन कर मुंह एवं नाक को अच्छी से ढककर रखें, हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें। इसके अलावा सोशल डिस्टैंस का जरूर पालन करें।कोविड एक भयानक बीमारी है इससे बचने के लिए हमें वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए।हमें खुद तो वैक्सीन लगवानी चाहिए बल्कि परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीनशन करवानी चाहिए।उन्होंने केंद्र सरकार को अपील की वह पंजाब सरकार को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन भेजे ताकि सेहत विभाग घर-घर जा कर वैक्सीनशन करे।ताकि हम जल्द ही इस कोरोना महामारी से छुटकारा पा सके।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com