Saturday, May 10

लुधियाना के नटखट स्टेप्स क्लब की और से हंसदा पंजाब हैप्पीनेस कैम्प लगाया गया

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- के नटखट स्टेप्स क्लब की और से हंसदा पंजाब हैप्पीनेस कैम्प लगाया गया। जिसमें 30 से भी ज्यादा बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया और सबसे पहले मूल मंत्र जप जी साहिब का पाठ किया। बच्चों ने अपना अपना पंजाबी टाइटल बोल पंजाबी में बात की और पंजाबी होने पर गर्व किया। एंकर कमल संधू ने लोक नाच की महत्वता बताई और मैडम सिमरन द्वारा सिखाए भंगड़े ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। कलब डायरेक्टर भारती सचदेवा ने कहा कि इस हैप्पीनेस कैम्प में माँ और बच्चों दोनों को एन्जॉय  करवाया जा रहा है और इस तरह के कैम्प इस करोना काल में मरहम का काम कर रहे हैं और दिन प्रति दिन ये कैम्प सभी के लिए मनोरंजन का साधन बना हुआ है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com